प्रदेश में जैसे जैसे चुनाव आ रहे हैं लोग वोटों के लिए गोलबंदी कर रहे हैं लेकिन योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिस आज़ाद अंसारी अपने अलग अंदाज में इन दिनों पढ़ने पढ़ाने में लगे हुए हैं. दानिश आज़ाद अंसारी गुरूवार को लखनऊ के रकाबगंज मदरसा दारुल अरबिया खजिनातुल उलूम पहुंचे थे और वहां पर प्रोजेक्टर लगाकर क्लास लेनी शुरू कर दी