भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है. देश के सभी क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें रविवार को होने वाले फाइनल मैच पर टिकी हुई हैं और पूरा देश टीम इंडिया को बधाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान भी इसमें पीछे नहीं है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस के जवानों ने टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी.