यूपी पुलिस के समाने खड़ीं ये इमरजेंसी नंबर 112 में संविदा पर काम कर रही महिलाएं हैं.. जो सैलरी में बढ़ोतरी की मांग को लेकर दफ्तर के बाहर ही धरने पर बैठ गईं. दरअसल आउटसोर्सिंग के जरिए डायल 112 में काम कर इन महिलाओं की मांग है कि उनकी सैलरी को 12000 से बढ़ाकर18000 रुपये किया जाए. बकायदा महिलाकर्मियों ने दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया और नियुक्ति पत्र भी दिए जाने की मांग की..