देवरिया जैसा कांड एटा में हुआ है.एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के अमरोली रतनपुर गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. दोनो पक्षों की तरफ से फायरिंग हुई और जमकर पथराव हुआ. फायरिंग रेंज में आने की वजह से मासूम बच्ची सहित चार लोग घायल हो गए.सूचना मिलते ही भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. सभी घायलों को अलीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. नाजुक हालत देखते हुए घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.