समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आज़म खान को लेकर इस वक्त सियासत फुल फॉर्म है. जब से आज़म खान को रामपुर जेल से निकालकर सीतापुर जेल में बंद किया गया है, तब इसको लेकर माहौल गर्म है. आज़म खान ने जेल से बाहर निकलते वक्त अपने एनकाउंट की बात कही थी, अब उस पर समाजवादी पार्टी भी आरोप लगा है. सपा के दूसरे राष्ट्रीय महासचिव और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने अब आरोप लगाया है कि आज़म खान को जान का खतरा है.