कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया इस वक्त भारी विवाद फंसे हुए हैं. इस बार विवाद किसी बाहरी लोगों से नहीं है, बल्कि उनकी अपनी पत्नी भानवी देवी से है. तलाक केस के अलावा भानवी देवी ने कई किस्म के गंभीर आरोप राजा भैया पर लगाए हैं..