कल यानी 14 अक्टूबर सुबह 11.04 पर यूपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा. प्रयागराज में एक महिला के मरने पर उसके पिता और पति ने एक बांस में चादर बांधा और उसमें उसका शव रखकर अंत्येष्टि के लिए चल पड़े।यह झलक समाज के संवेदनहीनता की झलक तो है ही साथ ही इस देश के आर्थिक असमानता की वह सच्चाई है जो बताती है कि यहां अमीर और गरीब के बीच की खाई कितनी बढ़ गई है।यहां हर रोज अमीर और अमीर व गरीब और गरीब होता जा रहा है। बाक़ी, यह सब निज़ाम और उसकी पूरी सरकार की सरपरस्ती में हो रहा है।