Mukhtar Ansari : मुख्तार को मिली धमकी, इस डॉन का आया फोन? | Tak Live Video

Mukhtar Ansari : मुख्तार को मिली धमकी, इस डॉन का आया फोन?

मुख्तार अंसारी, ना गुरू बाहुबली डॉन मुख्तार अंसारी. वो मुख्तार अंसारी जिसका भौकाल मऊ गाजीपुर छोड़िए पूरे पूर्वांचल में टाइट था. खौफ ऐसा कि जेल मे ही तलाब बनाव ले. दंबगई ऐसी कि सांसद विधायक को रुला दे. लेकिन आज उसी डॉन मुख्तार अंसारी को लग रहा है डर. डर जेल में हत्या की. जी हां, मुख्तार अंसारी की इस डर ने नींद नहीं आ रही है कि उसकी जेल में हत्या हो सकती है