ग्रेटर नोएडा की सोसाईटी में हड़कंप मच गया जब नौवे फ्लोर से लिफ्ट तेजी से आकर गिर गई..लिफ्ट में सवार कुछ लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग हुए घायल...ये घटना है उत्तर प्रदेश के गौतम बुध नगर जिले की, जहाँ आम्रपाली ड्रीम वैली नाम की निर्माणाधीन सोसाइटी में एक बड़ा हादसा हो गया..