Kushagra Hatyakand : इस छोटे से कमरे में कुशाग्र की हुई हत्या,बगल में सटे पड़ोसियों को पती नहीं चला! | Tak Live Video

Kushagra Hatyakand : इस छोटे से कमरे में कुशाग्र की हुई हत्या,बगल में सटे पड़ोसियों को पती नहीं चला!

एक कारोबारी के बेटे की हत्या उसकी ट्यूशन टीचर ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कर दी. इसकी जानकारी जैसे ही परिवार को लगी.तो मां चीखते हुए गश खाकर गिर गईं. वहीं पिता को जब पता चला तो वो भी बेहोश हो गए. इस घटना के बाद परिजनों की चीखों से पूरे इलाके में मातम पसर गया. इसी मुद्दे पर हमारे पत्रकार उस जगह पुहंचे जहां कुशाग्र का खून हुआ था.