एक कारोबारी के बेटे की हत्या उसकी ट्यूशन टीचर ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कर दी. इसकी जानकारी जैसे ही परिवार को लगी.तो मां चीखते हुए गश खाकर गिर गईं. वहीं पिता को जब पता चला तो वो भी बेहोश हो गए. इस घटना के बाद परिजनों की चीखों से पूरे इलाके में मातम पसर गया. इसी मुद्दे पर हमारे पत्रकार उस जगह पुहंचे जहां कुशाग्र का खून हुआ था.