कानपुर में कपड़ा व्यापारी के बेटे कुशाग्र के हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी प्रमोद ने फुल प्रूफ़ प्लान बनाकर तैयार किया था. प्लान ऐसा था कि पुलिस उनतक नहीं पहुंच पाती.लेकिन जब प्रमोद कपड़ा व्यापारी के बेटे कुशाग्र की फिरौती वाली चिट्ठी को पहुंचाने आया तभी उसने एक गलती कर दी.