Fatehpur Viral: फरहान के बर्थडे पर पुलिस ने दी ऐसी पार्टी कि जिंदगी भर रहेगी बर्थडे ब्वॉय को याद! | Tak Live Video

Fatehpur Viral: फरहान के बर्थडे पर पुलिस ने दी ऐसी पार्टी कि जिंदगी भर रहेगी बर्थडे ब्वॉय को याद!

फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली पुलिस का दिमाग झन्ना गया, सोशल मीडिया पर उन्ही के इलाके के कुछ लोग खूब वायरल हो रहे थे। NH 2 पर कुछ लोग दो स्कोर्पियो लेकर बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे थे। दोनों स्कोर्पियो पर पुलिस लिखा हुआ था। करीब 5 लोग मिल कर पहले तो केक काटी फिर आतिशबाजी करने लगे। लेकिन यहीं गलती हो गयी नास्पिटों से कि उन्होंने यूपी पुलिस को मजाक में ले लिया। इनका बर्थडे वाला वीडियो जैसे ही वायरल हुआ पुलिस हरकत में आ गई।