कल यानी 3 नवंबर की रात 11.32 पर दिल्ली के साथ साथ यूपी-बिहार ने भूकंप के झटके महसूस किए.. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई.. भूकंप का केंद्र नेपाल था. गनीमत है कि फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. आपको बता दें कि करीब एक मिनट तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. जो जहां था वो भागकर खुले मैदान में पहुंचा..