CCTV Viral : जिसका दुपट्टा खींच रहे थे मनचले, वो घर आकर पिता को देती थी रोटी..
मनचलों के चक्कर में स्कूल से लौट रही लड़की की जान चली गई.. ये दिल दहला देने वाला मामला अम्बेडकर नगर के हंसवर थाना क्षेत्र का है जहां साईकल पर स्कूल से घर लौट रही लड़की के साथ कुछ शैतानों की छेड़कानी के चलते एक बड़ा हादसा हो गया..