CCTV Viral : चश्मदीद ने बताया आखिरी बार क्या बोल रही थी मृतका.. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद | Tak Live Video

CCTV Viral : चश्मदीद ने बताया आखिरी बार क्या बोल रही थी मृतका.. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद

यहां बाइक सवार मनचलों ने साइकिल से घर की तरफ जा रही 12वीं की नैंसी का दुपट्टा खींचा. पहले तो नैंसी का संतुलन बिगड़ा और वह सड़क पर गिर गई. वहीं पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से उसका एक्सीडेंट हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई..