BHU Viral : BHU में हुआ बड़ा काण्ड, जाते -जाते बची डीन की जान..सामने आए ये चेहरे तो चौंक गए सब! | Tak Live Video

BHU Viral : BHU में हुआ बड़ा काण्ड, जाते -जाते बची डीन की जान..सामने आए ये चेहरे तो चौंक गए सब!

वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कॉमर्स फैकल्टी से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. सामने आई जानकारी के मुताबिक, कुछ मनबढ़ छात्रों ने कॉमर्स फैकल्टी के डीन प्रो. गुलाब चंद्र राम जायसवाल पर कथित तौर पर जानलेवा हमला बोल दिया. आनन-फानन में प्रो. गुलाब चंद राम जायसवाल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.