आज़म खान के घर और विश्वाविद्याल पर आयकर विभागा छापा पड़ा. ये छापा लगभग तीन चला. ऐसे में समाजवादी पार्टी के लोगों ने इस जमकर ऐतराज भी जताया. हालांकि, ये कहा जाता रहा कि अखिलेश यादव के रूख को लेकर आज़म खान नाखुश हैं. ऐसे में गाजियाबाद पहुंचे आज़म खान से इस पर सीधा सवाल पूछ लिया गया.