राम मंदिर में भक्तों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है, ऐसे में हमने राम मंदिर के मुख्य पुजारी से बातचीत की है तो उन्होंने क्या कहा? आपको बता दें कि रामलला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 29 जनवरी को फिर से अयोध्या के दौरे पर होंगे. बताया जा रहा है कि सीएम योगी आज दोपहर 12 बजे अयोध्या पहुंचेंगे.. यहां जाने के बाद वह हनुमानगढ़ी जाएंगे और फिर राम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन पूजन करेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी ने अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे.. वहीं इसके अलावा बताया गया कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनगरी में उमड़ रहे राम भक्तों के जन सैलाब को लेकर भी सीएम योगी बैठक करेंगे..