मेरे पास न केवल एक बुरे कवि
का अकेलापन है, ढेरों
कमाल के लेखकों का भी अकेलापन है
केवल एक डरे हुए आदमी का
सहमा-सा सच नहीं है, सैकड़ों
आसमान में बादलों से भीषण गरजने
वाले सच हैं...
*******
आज की किताबः 'उम्मीद'
सम्पादक: आस्तीक वाजपेयी
भाषा: हिंदी
विधा: कविता
प्रकाशक: राजकमल प्रकाशन
पृष्ठ संख्या: 110
मूल्य: 395 रुपए
साहित्य तक पर 'बुक कैफे' के 'एक दिन एक किताब' में वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश पाण्डेय से सुनिए उपरोक्त पुस्तक की चर्चा.