जाने माने इतिहासकार डॉ विक्रम संपत की पुस्तक 'प्रतीक्षा शिव की - ज्ञान वापी काशी के सत्य का उद्घाटन' ज्ञान वापी विवाद पर प्रकाश डालती है. यह पुस्तक लेखक की अंग्रेज़ी में आई कृति 'Waiting for Shiva: Unearthing the Truth of Kashi’s Gyan Vapi' का हिंदी अनुवाद है. इसका अनुवाद अच्युत सिंह ने किया है. डॉ संपत अपने गहन शोध के लिए जाने जाते हैं और इस पुस्तक में भी उन्होंने मुग़ल काल से लेकर, ब्रिटिश राज और वर्तमान स्थिति तक, इस पुस्तक में ज्ञान वापी के पूरे इतिहास का तथ्यात्मक वर्णन दर्ज किया है.
****
आज की किताबः प्रतीक्षा शिव की - ज्ञान वापी काशी के सत्य का उद्घाटन
मूल किताब: Waiting for Shiva: Unearthing the Truth of Kashi’s Gyan Vapi
लेखक: विक्रम संपत
भाषा: हिंदी
विधा: नाॅन-फिक्शन
प्रकाशक: ब्लू वन इंक
पृष्ठ संख्या: 414
मूल्य: 499 रुपये
साहित्य तक पर 'बुक कैफे' के 'एक दिन एक किताब' में वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश पाण्डेय से सुनिए उपरोक्त पुस्तक की चर्चा.