मंगलवार को बड़ी संख्या में नरेश मीणा के समर्थकों ने जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इससे पहले उन्होंने बड़ी संख्या में पैदल मार्च करते हुए बारां कलेक्ट्री की ओर कूंच किया। नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर उसके परिवार सहित सैकड़ों लोग जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। इस दौरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान नरेश मीणा के दोनों बेटे भी अपने पिता के समर्थन में धरने पर बैठे हुए नजर आए।
आपको बता दें कि पायलट समर्थक कांग्रेस नेता नरेश मीणा और उसके दो साथियों को राजकार्य में बाधा पहुंचाने और सार्वजनिक रूप से उपद्रव करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी के बाद बारां में मीणा के समर्थकों ने जगह-जगह प्रदर्शन किया। दरअसल, अटरू क्षेत्र के कांग्रेस नेता दिनेश झारखंड की हत्या के बाद 17 अगस्त को अटरू खानपुर स्टेट हाइवे पर गऊघाट तिराहे के पास रास्ता जाम करने और लोक परिवहन की बस में आग लगाने के मामले में आरोपी बनाए गए कांग्रेस नेता नरेश मीणा और दो अन्य लोग शुक्रवार को तफ्तीश के लिए मोठपुर पुलिस के नोटिस पर मोठपुर थाने में उपस्थित हुए थे। नरेश मीणा को फिलहाल 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस मामले में पिछले दिनों सचिन पायलट ने नरेश मीणा के पिता से फोन पर बात की। साथ ही उन्हें तमाम कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने की बात भी कही थी। इस मामले में बसेड़ी विधायक और राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने भी बारां पुलिस से नरेश मीणा की रिहाई की मांग की।
नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद से ही उनके समर्थक उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं। तो वहीं प्रदर्शन के बाद नरेश मीणा का परिवार मिनी सचिवालय परिसर में अनशन पर बैठा हुआ है , साथ ही सैकड़ों की संख्या में नरेश मीणा के समर्थक भी उनके साथ ही बैठे हुए हैं। नरेश मीणा के समर्थक बारां प्रशासन पर द्वेषतापूर्ण कार्रवाई का आरोप लगा रहे हैं।