राजस्थान में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं लेकिन उससे पहले भाजपा की टिकट के लिए तमाम दावेदार हर विधानसभा सीट पर उतर चुके हैं । खासकर इन भाजपा नेताओं के बीच आपसी मनमुटाव भी सामने आ रहे है | अभी तक तो कांग्रेस की कलह जगजाहिर थी मगर अब भाजपा की कलह भी प्रखर होती जा रही है | भरतपुर जिले में नदबई विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट पर दावेदारी कर रहे एक व्यक्ति ने दो दिन पहले विधानसभा क्षेत्र के गांव एन्चेरा मैं मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन कराया था लेकिन वहां ग्रामीणों में लात घुसे चल गए और कुर्सियां तोड़ डाली । इस झगड़े का वीडियो भी वायरल हो रहा है । जानकारी के मुताबिक नदबई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर दावेदारी जता रहे हैं दावेदार ने चुनाव प्रचार के रूप में क्षेत्र में तमाम तरह की गतिविधि कर रहे हैं । 2 दिन पहले एक गांव में मैराथन प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित कराया गया था जिसमें लोगों के बीच झगड़ा हो गया । कार्यक्रम में जितनी कुर्सियां थी लोगों ने एक दूसरे को कुर्सी मारते हुए कुर्सियां तोड़ डाली । जब कार्यक्रम कराने वाले नेता से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में दो लोगों ने शराब का नाश कर लिया था और वापस में झगड़ा हो गया था । झगड़े का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि कार्यक्रम स्थल पर लोग आपस में झगड़ रहे हैं और एक दूसरे पर कुर्सियां फेंक रहे हैं ।