'Ashok Gehlot के मंत्री रहे Raghu Sharma अब फिर Sachin Pilot के खास होने लगे हैं'! | Tak Live Video

'Ashok Gehlot के मंत्री रहे Raghu Sharma अब फिर Sachin Pilot के खास होने लगे हैं'!

राजस्थान की राजनीति में इस बात के सबसे बड़े गवाह के रूप में अगर किसी का नाम लिया जा सकता है तो वह नाम है सचिन पायलट का। सचिन पायलट की दोस्ती और दुश्मनी लगातार बदलती रही। एक नजारा अजमेर में देखने को मिला जब सचिन पायलट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के लिए अजमेर पहुंचे तो उनके स्वागत में जो चेहरे सर्किट हाउस में जमा थे उनमें से कई चेहरे ऐसे थे जिनकी मौजूदगी चौंकाने वाली थी !