भरतपुर के जाट बोले- 'समाज ही बंटा है, महाराज साहब पसंद लेकिन...' | Tak Live Video

भरतपुर के जाट बोले- 'समाज ही बंटा है, महाराज साहब पसंद लेकिन...'

राजस्थान में विधानसभा चुनाव आने वाले है जिसकी तैयारी सभी पार्टियां कर रही है लेकिन इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जाट समुदाय की क्या राय है और किस तरफ उनका रुख रहेगा इसकी जानकारी के लिए राजस्थान तक ने जाट समुदाय के लोगों से बात की | उनका कहना है की कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था की स्थिति ख़राब रही है जहाँ आये दिन लूट हत्या और फायरिंग हो रही है | कांग्रेस के विधायकों ने कोई काम नहीं किया बल्कि गाँव गाँव लोगों के बीच विघटन डालने का काम किया है | इसलिए इस बात होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट नहीं देंगे और ना ही उनको गाँव में घुसने दिया जायेगा | भाजपा की तरफ जाने की सोच सकते है |