अभी तक बसों को..ट्रकों को हाथ देकर रास्ता बताते हुए आपने खुब देखा होगा...लेकिन कभी हेलीकॉप्टर को हाथ दे रास्ता बताते हुए देखे हैं....आपको जवाब होगा नहीं....तो देख लीजिए मोबाइल से सही लोकेशन बताते हुए, हाथों से इशारा कर हेलीकॉप्टर पर रास्ता बताते हुए...ये अजब एमपी की गजब तस्वीर है...वीडियो है आगर मालवा का...जहां पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की एक जनसभा थी...लेकिन उनका हेलीकॉप्टर रास्ता भटक गया..और हेलीकॉप्टर हेलीपैड से दूसरी तरफ जाने लगा...जिसके बाद जमीन पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हेलीकॉप्टर को सही रास्ता दिखाने का फैसला किया..और मोबाइल फोन से ही रास्ता बताने लगे। फिर हुई हेलीकॉप्टर की लैडिंग...