आपको याद है कोरोना काल वो दौर, लाखों की मौत और शहर से गांव की ओर पलायन का वो आलम...अब चुनाव के बीच मदद भी राजनीति बन गया है। मध्यप्रदेश के जबलपुर में बीजेपी की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कोरोना काल का जिक्र कर लोगों से वोट की अपील की....लेकिन शायद वो भूल गईं कि उनकी ही सरकार थी जब कोरोना काल था और बिना कोई वयवस्था किए मोदी सरकार ने अचानक से लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था। हजारों की संख्या में लोग शहर से पलायन पर मजबूर हो गए। लेकिन उनकी ही मंत्री ईरानी फूल क्रेडिट लेती दिखाई दी।