आंगनवाड़ी वर्कर्स ने मांगों को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया...आंगनबाड़ी सेविका को नोटिस, चुनाव में सबक सिखाने की दी चेतावनी, बोलीं- 'जो हमारी बात सुनेगा वही कुर्सी पर राज करेगा'
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बिहार विधानसभा का किया घेराव, पुलिस ने किया वॉटर कैनन का इस्तेमाल; कई बेहोश....विधानसभा घेराव के दौरान पटना में आंगनबाड़ी सेविकाओं पर वाटर कैनन से छोड़ा गया पानी, एक की मौत का दावा...दरअसल, आंगनबाड़ी सेविका मौजूदा बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रही है। उनका कहना है कि - उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के चुनाव के समय बार-बार यह कहते है कि उनकी सरकार आने पर बिहार की सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं का मानदेय दुगना किया जाएगा, लेकिन सरकार बन जाने के बाद आज तक इस पर अमल नहीं किया गया है। आंगनबाड़ी सेविका का कहना है कि- हम अपने लंबित मांगों के समर्थन में सरकार से इस बार आरपार की लड़ाई लड़ने की पूरी तैयारी कर ली है। जहां भी हमारी मांगों को पूरा करने के लिए धरना - प्रदर्शन की जरूरत होगी किया जाएगा।