बीजेपी विरोध से चर्चा में आईं जेएनयू वाली शहला राशिद अब बन गईं पीएम मोदी-शाह की फैन! क्या है असली वजह? | Tak Live Video

बीजेपी विरोध से चर्चा में आईं जेएनयू वाली शहला राशिद अब बन गईं पीएम मोदी-शाह की फैन! क्या है असली वजह?

कश्मीर की एक्टिविस्ट शेहला राशिद शोरा अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं. ANI को दिए दिए इंटरव्यू में शेहला ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद हुए विकास और पॉजिटिव बदलाव की बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ की है. हालांकि तारीफ से बड़ी बात तो ये है कि एक वक्त था जब शेहला राशिद बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों की सख्त आलोचक थीं. सरकार विरोधी आंदोलनों की पोस्टर गर्ल हुआ करती थीं. तो ऐसे में सवाल ये कि आखिर ऐसा क्या हुआ की शेहला की सियासत और उनका स्टैंड बदल गया? लेकिन इसे बताने और शेहला राशिद कौन है ये बताने से पहले पीएम मोदी और अमित शाह को लेकर शेहला ने इंटरव्यू में क्या कहा पहले वो सुनिए..