हाल ही में जी-20 में शामिल होकर गए कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। ट्रुडो के इस बयान से भारत और कनाडा के रिश्तों में तल्खी बढ़ती जा रही है। कनाडा के पीएम ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को लेकर कहा है कि देश की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच के कनेक्शन की जांच करने में जुटी है। ट्रूडो ने ओटावा में हाउस ऑफ कॉमन्स को संबोधित करते हुए आगे कहा कि कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच की संभावित कड़ी के आरोपों की गंभीरता से जांच कर रही है। हमारा देश न्याय प्रिय देश है। ट्रूडो ने भी कहा कि कनाडा के नागरिक की उसी की सरजमीं पर हत्या में किसी अन्य देश या विदेशी सरकार की संलिप्तता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है। यह उन मौलिक नियमों के विपरीत है, जिनके जरिए एक खुला और लोकतांत्रिक समाज काम करता है। भारतीय मूल के कनाडाई नागरिकों में गुस्सा है और शायद वे डरे हुए भी हैं। तो हमें बदलने को मजबूर मत कीजिए। ट्रूडो ने संसद में क्या कहा? वो सुनिए