Former CM Shivraj Singh जिसे अपनी बेटी मानकर उसकी पूरी पढ़ाई के खर्च उठाने का एलान किया था.. उसी बेटी और उसका परिवार फिर से चर्चाओं में है.. दरअसल कई सालों पहले मंदसौर में एक मासूम के साथ गैंगरेप हुआ था.. जिसके बाद वो परिवार इंदौर में रहने लगा था.. उस वक्त पीड़िता और उसकी बहन की पढाई की जिम्मेदारी शिवराज सिंह ने ली थी.. लेकिन अब इंदौर के निजी स्कूल ने दावा किया कि पिछले चार सालों ले उनकी 14 लाख की फीस बकाया है.. जिसे लेकर स्कूल ने इंदौर कलेक्टर और जिला शिक्षाविभाग को नेटिस भेजा है.. पीड़िता की स्कूल की प्रिंसिपल ने एमपीतक को फोन पर बताया कि 2018 से अभी तक हमे सिर्फ एक बार ही राशि मिली है 14 लाख बाकी है हमने कलेक्टर को लेटर लिखा है.