प्रियंका गांधी के दतिया में सिंधिया को लेकर दिए बयान पर अब सीएम शिवराज ने सिंधिया की तरफ से मोर्चा संभाल लिया है.दरअसल प्रियंका गांधी ने दतिया के मंच से सिंधिया को लेकर कहा था कि वो कद में छोटे रह गए लेकिन अहंकार में वाह भाई वाह.प्रियंका के बयान पर शिवराज ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रियंका जी इतनी नीचे उतर सकती है मैंने ऐसी कल्पना नहीं की थी.