मध्यप्रदेश में वोटिंग के बाद भी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है..चुनाव के बाद राजनीतिक पार्टियां फर्जी वोटिंग और मतदान गड़बड़ी का आरोप लगा रही है..तो वहीं अब कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रशासन पर डाक मतपत्र गायब करने का आरोप लगाया है..कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह ने कहा कि लहार के सरकारी कर्मचारियों के डाक मतपत्र गायब हो गए हैं। डाक मतपत्र कहां रखे गए अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है। इसे लेकर कलेक्टर और एसडीएम से भी जानकारी मांगी... लेकिन उन्हें भी नहीं पता कि डाक मत पत्र कहां है. चुनाव आयोग से भी मैंने इसकी शिकायत की है..