Harda की पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद पूरे राज्य में मातम पसर गया है.इस बीच कांग्रेस विधायक RK Dogne ने हरदावासियों से भावुक अपील की है.RamKishor Dogne ने अपील की है कि जिसके पास भी गाड़ियां हों वो आगे आएं और घायलों को अस्पताल लेकर जाएं. देखें रिपोर्ट