MP की हाई प्रोफाइल सीट इंदौर-1 विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला और BJP समर्थकों के बीच हाथपाई की नौबत आ गई. दरअसल एरोड्रम थाना क्षेत्र में आज दोपहर में BJP के द्वारा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. जिसमें कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि ये बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है. इस मामले की शिकायत करने के लिए जब महिलाएं एरोड्रम थाने पर पहुंची. तो पुलिस ने 3 घंटे तक मुकदमा दर्ज नहीं किया.