दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के हार का किस्सा सुनाते हुए उन पर निशाना साधा .अशोकनगर में कांग्रेस की भरी सभा में लोगों के बीच दिग्विजय सिंह के निशाने पर सिंधिया थे. वो कह रहे है कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद सिंधिया टूट गए थे.. इतना ही नही.. इसी सभा में दिग्विजय सिंह ने ये भी बता दिया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कैसे राजनीति में आए थे..और उन्होंने चमका के कैसे सिंधिया को कांग्रेस में हीरा बना दिया था