सावन में क्यों उठाते हैं कांवड़ ? | Astro Tak | Tak Live Video

सावन में क्यों उठाते हैं कांवड़ ? | Astro Tak

सावन SPECIAL: सावन में कांवड़ यात्रा का बहुत महत्व है. हर साल लाखों श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए इस पावन यात्रा के लिए निकलते हैं और शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं. सावन का महीना शिवभक्तों के लिए बेहद खास होता है. सनातन धर्म में श्रावण मास को भगवान शिव की भक्ति के लिए विशेष माना गया है. शास्त्रीय मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की उपासना से जीवन में सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति तो होती ही है, मृतयोग के समान विपत्ति भी टल जाती है...तो आइए ऐसे में जानते हैं कि, सावन में कांवड़ क्यों उठाते हैं ?...