Hanuman Bahuk: कहा जाता है कि हनुमान जी की पूजा और हनुमान बाहुक का पाठ सारे दर्द का रामबाण उपाय है. हनुमान जी कलयुग में भी है और ये प्रमाणित है. हनुमान जी की उपासना चमत्कारी है. इसलिए हनुमान बाहुक का पाठ किसी चमत्कार से कम नहीं है. हनुमान बाहुक तमाम शारीरिक कष्टों से मुक्ति पाने के लिए वरदान जैसा है...तो ऐसे में आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, क्या है हनुमान बाहुक और इसकी महिमा, कैसे करें हनुमान बाहुक का पाठ...