Success in Job, Career, Education and Competition: परीक्षा का समय नजदीक आते ही विद्यार्थियों के माथे पर शिकन आ जाती है. इधर पढ़ाई का टेंशन तो उधर अच्छे नंबरों से पास होने का दबाव. आखिर क्या करें जिससे कि टेंशन भी दूर हो और परीक्षा में भी अच्छी सफलता पाएं. आज का समय प्रतियोगी परीक्षाओं का है और हर विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में पास होना चाहता है ताकि उसको मनपसंद कॉलेज में प्रवेश या मनपसंद नौकरी मिल सके...तो ऐसे में आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं, इस उपाय को जिससे शिक्षा और नौकरी में सफलता के सारे द्वार खुल जाएंगे...