भगवान शिव की स्तुति डमरू के साथ करने से कभी कुछ अमंगल नहीं होता है। डमरू बजाने से घर की नकारात्मकता (नकारात्मकता दूर करने के उपाय) दूर होती है और बुरी शक्तियां नष्ट होती हैं। डमरू बजाने से घर के लोगों को कैसी भी बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है......तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, त्रिशुल और डमरू के रहस्य घर में डमरी बजाने के लाभ...