Saturn's relation to diseases: सेहत सुधारने वाले शनि के अचूक उपाय क्या हैं. शनि का बीमारी कनेक्शन क्या है और कैसे शनि का रोगों और बीमारियों से संबंध है. और जानिए शनि से अच्छे स्वास्थ्य के वरदान के लिए क्या करें और क्या न करें...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, सेहत से जुड़ी शनि की पहली समस्या और उसके उपाय...