Venus: शुक्र ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण माना गया है. ये लग्जरी लाइफ का कारक है. लव रोमांस, सुखद दांपत्य जीवन के पीछे शुक्र की बड़ी भूमिका ज्योतिष ग्रंथों में बताई गई है...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, जीवन में क्या है शुक्र की भूमिका और शुक्र Luxury Lifestyle कब देता है...