चातुर्मास के इन 4 महीनों के लिए भगवान विष्णु रहते हैं योगनिद्रा में लीन । Shailendra Pandey | Astro Tak | Tak Live Video

चातुर्मास के इन 4 महीनों के लिए भगवान विष्णु रहते हैं योगनिद्रा में लीन । Shailendra Pandey | Astro Tak

Chaturmas 2024 : चातुर्मास जिसका अर्थ है 'चार महीने'. हिंदू पंचांग के अनुसार, भगवान विष्णु की शयन अवस्था यानी 'योग निद्रा' का समय है. यह समय देवशयन एकादशी से प्रारंभ होता है और देवउठनी एकादशी तक चलता है. इस बार हिंदू पंचांग के अनुसार, 17 जुलाई से चातुर्मास का आरंभ हो चुका है और इस दिन से भगवान विष्णु क्षीर सागर में 4 महीने के लिए सोने चले गए हैं. उसके बाद 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी के दिन से भगवान विष्णु और सभी देवतागण जागृत होकर अपना-अपना कार्य संभालेंगे. इस अवधि में सृष्टि का कार्यभार भगवान शिव संभालते हैं. चातुर्मास केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह आत्म-संयम, साधना और स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण है. यह समय आत्मविकास, आत्मशुद्धि और धार्मिक आस्था को गहरा करने का होता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, चातुर्मास के किन 4 महीनों के लिए भगवान विष्णु योगनिद्रा में लीन रहते हैं ?...