जानिए क्या चंद्र ग्रहण के साए में होगी अमृत वर्षा, खीर रखें या नहीं | Astro Tak | Praveen Mishra | Tak Live Video

जानिए क्या चंद्र ग्रहण के साए में होगी अमृत वर्षा, खीर रखें या नहीं | Astro Tak | Praveen Mishra

Chandra Grahan 2023: साल 2023 का अंतिम चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. पंचांग के अनुसार, 28 अक्टूबर के दिन शरद पूर्णिमा है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन स्नान-दान, पूजा-पाठ इत्यादि कर्म करने से व्यक्ति के सभी पाप दूर हो जाते हैं. ये चंद्रग्रहण शरद पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा है. चंद्र ग्रहण भारत में दर्शनीय होगा. ऐसे में इस दिन सूतक काल भी मान्य होगा...तो ऐसे में आइए ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, क्या ग्रहण के साए में होगी अमृत वर्षा, खीर रखें या नहीं...