Hair and Planetary Relationship: बालों का संबंध मुख्य रूप से बुध और शुक्र से होता है. बुध के कमजोर होने पर बालों के रोगों का सामना करना पड़ता है. शुक्र के कमजोर होने पर बालों की सुंदरता प्रभावित होती है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, दोमुहें और पतले बाल की समस्या हो तो क्या उपाय करें ?...