दुनिया में सीधे तौर से दो चीजें आपके जीवन को प्रभावित करती हैं. एक आपका खानपान और दूसरा आपका पहनावा. दरअसल, खानपान से व्यक्ति के मन का और पहनावे से तरंगों का निर्माण होता है. इसलिए खानपान और पहनावा, व्यक्ति के जीवन में अहम भूमिका निभाता है....तो ऐसे में आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से राशिनुसार जानते हैं कि, आपका पहनावा कैसा हो? और पहनावे में क्या है सुधार की जरूरत...