सावन का महीना भगवान शिव का समर्पित माना जाता है. इस महीने में खूबसूरती चारों ओर नजर आती है. सावन के महीने में पेड़-पौधे लगाने से आपके घर में सुख समृद्धि आती है. वहीं वास्तु की दृष्टि से से भी सावन के महीने में कुछ पौधे लगाना शुभ माना जाता है......तो आइए ज्योतिर्विद राखी मिश्रा जी से जानते हैं, की सावन में किन पौधों को लगाने से प्रसन्न होते हैं भोलेनाथ .