Viral : सौरभ के साथ गया था ये चश्मदीद, फिल्मी तरीके से सौरभ को बुलाकर 6-7 लोगों ने घेर कर मारा.. | Tak Live Video

Viral : सौरभ के साथ गया था ये चश्मदीद, फिल्मी तरीके से सौरभ को बुलाकर 6-7 लोगों ने घेर कर मारा..

वाराणसी के चौबेपुर के यादव बाहुल्य गांव के 20 साल के लड़के की बगल के ही ठाकुर बाहुल्य गांव के कुछ लड़कों ने मामूली विवाद में पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस अब पांचों नामजद हत्यारोपियों कई अज्ञात की तलाश में जुट गई है और जगह-जगह दबिश दे रही है और जल्द आरोपियों को पकड़ लेने का दावा भी कर रही है.