Subrat Roy: Sahara Shree के अंतिम संस्कार में दोनों बेटे नहीं पहुंचे, ऐसे दी गई मुखाग्नि...
सहारा इंडिया ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय के निधन पर एक तरफ हर कोई गमगीन है वहीं दूसरी तरफ उनके बेटे ही अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए. सुब्रत रॉय को उनके बेटों ने नहीं बल्कि पोते ने मुशाग्नि दी. जानिए आखिर उनके बेटे अंतिम विदाई में क्यों नहीं पहुंचे.