Seema Haider : सीमा का तो पता नहीं लेकिन पाकिस्तान से भाग कर आई सिमरन अब बनने जा रही है हिंदुस्तानी? | Tak Live Video

Seema Haider : सीमा का तो पता नहीं लेकिन पाकिस्तान से भाग कर आई सिमरन अब बनने जा रही है हिंदुस्तानी?

पाकिस्तान की सिमरन और बरजी बाई को जरूर जल्द ही भारत की नागरिकता मिल सकती है..दरअसल ये कहानी है पाकिस्तान की सिमरन और उसकी चाची बरजी बाई की जो 2013 में वहां हिंदू लड़कियों पर हो रहे अत्याचार का हवाला देकर हिंदुस्तान भाग आई थीं..