Loksabha Election 2024 : गाजीपुर के दलितों में मनोज सिन्हा की चर्चा, बसपा के कोर वोटर का हाल..
हमारे पत्रकार ने ग़ाज़ीपुर के युसूफ गांव में जाके जनता के विचार लिए। उनसे सवाल जवाब करने पर पता चला की वो बीजेपी के सेवाओं से खुश है. उनका कहना है की जितना दूसरी सरकार ने नहीं करा उतना बीजेपी ने करा है। कुछ लोगो ने अपने भावनाओ को व्यक्त करा और कहा कि वो चाहते है की मनोज सिन्हा भी वापस आये ..